मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज आगरा यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भाजयुमों के प्रशिक्षण शिविर के चलते आज मुख्यमंत्री आगरा यात्रा पर आ रहे हैं। भाजयुमों के शिविर में शिरकत करने से पहले वे आगरा में कुछ महत्वपूर्व कार्यक्रमों का भी हिस्सा बनेंगे।
पिछले दो दिनों से आगरा के फतेहाबाद स्थित एसएनजे गोल्ड मैरिज होम में भाजयुमों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में आखिरी दिन आज सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करने वाले हैं। उनके इस आगरा दौरे के चलते प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए मार्गों पर पुलिस अधिकारीयों द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है।
योगी आदित्यनाथ आज दो घंटे के आगरा दौरे पर हैं। वे भाजयुमों के शिविर में शिरकत करने से पहले 12 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से वे 12.15 बजे कमिश्नरी पहुंच हर घर तिरंगा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखने के बाद वे 12.25 बजे से मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण करने के साथ- साथ मेट्रो ट्रेन का डिजीटल अनावरण और वृक्षारोपण करेंगे। जिसके पश्चात वे 12: 45 बजे भाजयुमों के प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने के लिए प्रस्थान करेंगे। यहाँ वे कार्यकर्ताओं और युवाओं को भाजपा की नीतियों और योजनाओं से जागरूक कराएंगे।
आशा खबर / शिखा यादव