पहले सूखे की स्थिति पूरे प्रदेश में रही, अब जब कुछ बारिश होने लगी तो खंड वर्षा की स्थिति आ गयी है। स्थिति यह है कि कहीं पर खूब बारिश हो जाती है, वहीं कई जिले पानी के बिना लोग तड़फड़ा रहे हैं। रविवार को प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश हुई। इस दिन सामान्य औसत बारिश 7.1 होनी चाहिए जबकि इससे अधिक 10.8 मिमी बारिश हुई है। एक जून से अब तक हुई बारिश का आंकड़ा देखें तो 238 मिमी प्रदेश में बारिश हुई, जबकि अब तक 409 मिमी बारिश हो जानी चाहिए।
भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि धीरे-धीरे प्रदेश में सामान्य स्थिति बन रही है। आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, रविवार को सबसे ज्यादा 63.8 मिमी बारिश बिजनौर में हुई। वहीं, एटा में 45.7 मिमी, बदायूं में 32.3 मिमी, खीरी में 32.8 मिमी, अयोध्या में 30.4 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग की माने तो अभी मौसम में आर्द्रता भी बनी हुई है। पूर्वांह्न 11.30 बजे प्रयागराज में 82 प्रतिशत, बहराइच में 72 प्रतिशत, बरेली में 83 प्रतिशत, गोरखपुर में 70 प्रतिशत, झांसी में 90 प्रतिशत, लखनऊ 96 प्रतिशत, मेरठ में 81 प्रतिशत आर्द्रता रही।
आशा खबर / शिखा यादव