आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों से सात दिन में 1.11 लाख तिरंगे की बिक्री हुई। कोई भी व्यक्ति 25 रुपये में तिरंगे की खरीदारी कर सकता है। इधर रविवार को भी कर्मचारियों ने रामनगर सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों पर जाकर लोगों को घरों पर तिरंगा लगाने के प्रति जागरूक किया।
रविवार को अवकाश के दिन भी डाकघर खुले रहे। जहां बच्चों, युवाओं के साथ ही शिक्षकों आदि लोगों ने झंडे की खरीदारी की। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 9 और 14 अगस्त को भी डाकघर खुला रहेगा।
डाक विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत वाराणसी में बीएचयू, गंगा के घाट, सारनाथ, रामनगर किला, चंदौली में देवदरी, राजदरी, गाजीपुर में लार्ड कार्नवालिस का मकबरा और सैदपुर में स्कंदगुप्त का भितरी स्तंभ, जौनपुर में शाही किला, बलिया में शहीद मंगल पांडेय की जन्मस्थली नगवा आदि जगहों पर लोगों को जागरूक किया।
आशा खबर / शिखा यादव