वाराणसी के एक पेट्रोल पंप संचालक से सूदखोरों ने 10 लाख रुपये ब्याज पर देकर लगभग 54 लाख रुपये वसूले। हस्ताक्षरयुक्त स्टांप और चेक के आधार पर सूदखोर 50 लाख रुपये की और मांग है। पीड़ित पंप संचालक ने सिगरा थाने में चार नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
सिगरा थाना अंतर्गत महमूरगंज स्थित तुलसीपुर निवासी अमित मौर्या का राजातालाब के भैरोनाथ में पेट्रोल पंप है। अमित के अनुसार लाकडाउन के समय पिता बीमार हुए तो पैसे की आवश्यकता पड़ी। गंगापुर के गंजारी निवासी जयदीप सिंह ने अपने दोस्त केशरीपुर निवासी प्रमोद कुमार सिंह से 10 लाख रुपये उधार दिलाया।
इस दौरान दोनों ने सादे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराया। कुछ माह बाद जब दस लाख रुपये लौटाया और अपना स्टांप वापस मांगा तो जयदीप और प्रमोद ने कहा कि ब्याज पर रकम दी थी। पूरे पैसे मिलने पर ही स्टांप लौटाएंगे। अमित के अनुसार इस बीच 54 लाख रुपये किसी तरह चुकाए। आरोपियों में जयदीप, प्रमोद ने मां आशा मौर्य के नाम से रमशीपुर कसवार स्थित जमीन का सट्टा भी कराया।