Search
Close this search box.

10 लाख देकर वसूले 54 लाख, सूदखोरों से परेशान पेट्रोल पंप संचालक ने पुलिस से लगाई गुहार

Share:

सांकेतिक तस्वीर

वाराणसी के एक पेट्रोल पंप संचालक से सूदखोरों ने 10 लाख रुपये ब्याज पर देकर लगभग 54 लाख रुपये वसूले। हस्ताक्षरयुक्त स्टांप और चेक के आधार पर सूदखोर 50 लाख रुपये की और मांग है। पीड़ित पंप संचालक ने सिगरा थाने में चार नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

सिगरा थाना अंतर्गत महमूरगंज स्थित तुलसीपुर निवासी अमित मौर्या का राजातालाब के भैरोनाथ में पेट्रोल पंप है। अमित के अनुसार लाकडाउन के समय पिता बीमार हुए तो पैसे की आवश्यकता पड़ी। गंगापुर के गंजारी निवासी जयदीप सिंह ने अपने दोस्त केशरीपुर निवासी प्रमोद कुमार सिंह से 10 लाख रुपये उधार दिलाया।

इस दौरान दोनों ने सादे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराया। कुछ माह बाद जब दस लाख रुपये लौटाया और अपना स्टांप वापस मांगा तो जयदीप और प्रमोद ने कहा कि ब्याज पर रकम दी थी। पूरे पैसे मिलने पर ही स्टांप लौटाएंगे। अमित के अनुसार इस बीच 54 लाख रुपये किसी तरह चुकाए। आरोपियों में जयदीप, प्रमोद ने मां आशा मौर्य के नाम से रमशीपुर कसवार स्थित जमीन का सट्टा भी कराया।

 

आरोप है कि जयदीप, प्रमोद और प्रदीप ने घर बुलाकर बंदूक की नोक पर पांच चेक छीना। 11 जुलाई की रात जयदीप, प्रमोद सिंह, प्रदीप सिंह और तीन-चार अज्ञात लोग उनके घर पर आए। महिलाओं से बदसलूकी की और धमकी दी कि 31 जुलाई तक 50 लाख रुपया नहीं मिला तो पेट्रोल पंप पर कब्जा कर लेंगे। आरोप है कि जयदीप, प्रमोद ने जबरन पेट्रोल पंप बंद करा दिया है। इस बारे में सिगरा थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news