वाराणसी के आईटीआई करौंदी में युवाओं को लेफ्ट हैंड ड्राइविंग सिखाई जाएगी। हालांकि भारत में अभी इसकी जरूरत नहीं है। लेकिन विदेशों में नौकरी के लिए जाने वाले युवाओं को इसका फायदा मिलेगा। आईटीआई करौंदी में स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की जानी है।
इसके लिए आवेदन शुरू हो गया है। 10वीं व 12वीं पास युवाओं को साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। 15 अगस्त के बाद इसका प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। इसमें टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, कंसट्रक्शन, ऑटो मोबाइल, विदेशी भाषा, इलेक्ट्रानिक सेक्टर व ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव ने बताया कि इस ट्रेनिंग सेंटर से युवाओं को काफी लाभ होगा। विशेष ट्रेनर के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं लेफ्ट हैंड ड्राइविंग के प्रशिक्षण के लिए बाहर से ट्रेनर बुलाया जाएगा।
आशा खबर / शिखा यादव