Search
Close this search box.

बच्चों के लिए इस तरीके से बनाएं रोटी पिज्जा

Share:

Roti Pizza Recipe : बच्चों के लिए इस तरीके से बनाएं रोटी पिज्जा

घर पर पिज्जा बेस नहीं है लेकिन पिज्जा बनाना चाहते हैं? तो चिंता न करें हमारे पास आपके लिए एक समाधान है। यह रोटी पिज्जा आपको एक नया पिज्जा बनाने में मदद करेगा, जहां आपको पिज्जा बेस की जरूरत नहीं होगी। आप इस स्वादिष्ट पिज्जा को बनाने के लिए किसी भी प्रकार की पहले से पकी हुई रोटी या पिछले दिन की बची हुई रोटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन पिज्जा को बनाने के लिए आपको बस पास्ता सॉस, पनीर, कुछ सब्जियां और रोटी की जरूरत होगी। आप इस पिज्जा को अपने बच्चों के लिए भी बना सकते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलेगा कि आपने असली पिज्जा बेस के बजाय रोटी को बेस के रूप में इस्तेमाल किया है। तो आइए, बनाते हैं रोटी पिज्जा-

Roti Pizza Recipe: बच्चो के लिए घर पर ही बनाये टेस्टी रोटी पिज्जा, इस आसान  से तरीके से

रोटी पिज्जा बनाने की सामग्री- 
2 रूमाली रोटियां
2 बड़े चम्मच चीज़ स्प्रेड
1 मध्यम कटा हुआ प्याज
4 बड़े चम्मच कॉर्न
आवश्यकता अनुसार नमक
1 छोटा चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
1/2 कप कद्दूकस किया हुआ मोजरेला
2 बड़े चम्मच पास्ता सॉस
1 मध्यम कटा टमाटर
1 मध्यम कटी शिमला मिर्च (हरी मिर्च)
1 छोटा चम्मच अजवायन
1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च

रात की बची रोटी से झटपट बनाएं Healthy Roti Pizza -  healthy-and-tasty-roti-pizza-recipe - Nari Punjab Kesari

रोटी पिज्जा बनाने की विधि- 
एक बाउल में कटे हुए प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, कॉर्न, नमक, काली मिर्च, ऑरिगैनो और चिली फ्लेक्स डालकर एक तरफ रख दें। एक रोटी लें, उसमें 1 बड़ा चम्मच पास्ता सॉस लगाएं। फिर उस पर 1 टेबल स्पून चीज़ फैला कर फैला दें। रोटी पर मसाले वाली आधी सब्जियां डाल दीजिये. इसके ऊपर आधी मात्रा में मोजरेला चीज़ छिड़कें। दूसरी रोटी के लिए भी यही दोहराएं। दोनों रोटी पिज्जा को ओवन में 180 डिग्री सेल्सियस पर 8-10 मिनट के लिए बेक कर लें। इन्हें ओवन से निकाल लें, स्लाइस काट लें और गरमागरम परोसें। आप रोटी पिज्जा को तवे पर भी बेक कर सकते हैं।

Delicious Chapati Pizza Recipe - बच्चे रोटी खाने में करते हैं आना-कानी तो  घर पर ऐसे बनाएं Roti Pizza - Amar Ujala Hindi News Live

 

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news