अपर मुख्य सचिव गृह ने पूर्व में अवैध स्टैंड संचालकों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान जिलों से अवैध टैक्सी स्टैंड संचालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की है।
शासन ने प्रदेश में अवैध रूप से संचालित टैक्सी स्टैंड की रिपोर्ट तलब की है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस कप्तानों से अवैध स्टैंड संचालकों के खिलाफ तीन दिनों का विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पूर्व में अवैध स्टैंड संचालकों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान जिलों से अवैध टैक्सी स्टैंड संचालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की है। अवस्थी ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि माफिया के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। चार महीने में 868 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियां जब्त की गई हैं।
आशा खबर / शिखा यादव