श्यामपुर-नजीबाबाद रोड पर स्थित सजनपुर पीली गांव में चैरिटेबल हॉस्पिटल में सभी चिकित्सा सुविधाएं मौजूद होने के बाद भी यहां के लोग संपर्क मार्ग के खस्ताहाल होने के चलते परेशान हैं। मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके पूर्व चिकित्सीय सुविधाओं से जूझ रहे जनपद के लालढांग क्षेत्र में ग्रामीणों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पढ़ता था। ग्रामीणों को हरिद्वार और कोटद्वार बाया नजीबाबाद का चक्कर लगाने के लिए मजबूर थे। जंगल बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते देर रात में मरीजों को हास्पिटल पहुंचाने में ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद भी सरकार का ध्यान इस ओर नहीं गया था। ऐसे में इलाज के लिए तरस रहे ग्रामीणों के लिए उम्मीद की किरण बंधी जब क्षेत्र में ध्रुव चरित्र चैरिटेबल हॉस्पिटल की स्थापना की हुई। 8 अक्टूबर 2019 को हास्पिटल कि स्थापना बाबा बालकनाथ ने की थी। महामंडलेश्वर स्वामी ध्रुवदास महाराज के संरक्षण एवं संत बाबा बालकदास के मार्गदर्शन में तत्कालीन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी राष्ट्रीय सेवा संघ के सदस्य इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में हॉस्पिटल का शुभारंभ किया था।
लेकिन दुःखद पहलू यह है कि हॉस्पिटल की स्थापना के करीब 3 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं। इसके बावजूद भी हॉस्पिटल आने जाने के लिए सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका। इस दौरान बाबा बालक दास ने भाजपा के हरिद्वार ग्रामीण के पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद से गुहार लगाई। उन्होंने कई बार सड़क बनवाने का आश्वासन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। समाजसेवी हेमा नेगी ने कहा कि वे सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन की राह पर हैं। अगले रविवार को हास्पिस्टल परिसर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा।
समस्या का समाधान नहीं होने पर मुख्यमंत्री कार्यालय देहरादून में जाकर ज्ञापन भी दिया जाएगा। इसके बाद भी सड़क का निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
आशा खबर / शिखा यादव