बीबीएमबी पॉवर हाऊस प्रेमनगर के कर्मचारी एवं कॉलोनीवासी इन दिनों बंदरों के आतंक से खासे परेशान हैं। रोजाना दर्जनों बंदर एक साथ लोगों के घरों में हडक़ंप मचाते है। यही नहीं बंदर लोगों के बीबीएमबी पॉवर हाऊस स्थित कॉलोनी के घरों के अंदर घुसकर उन्हे घायल भी कर रहे है। जिससे समस्त पॉवर हाऊस के कर्मचारी व कॉलोनीवासी में भय का माहौल बना हुआ है।
कर्मचारियों ने पॉवर हाऊस के अधिकारियों से उन्हे बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। भाखड़ा ब्यास इम्पलाईज यूनियन (एटक एवं ऐफी) के प्रधान सुनील जाखड़, सचिव राकेश बूरा एवं अनेक कर्मचारियों ने बताया कि बंदरों के आतंक ने कर्मचारियों का जीना मुहाल कर दिया है। स्थिति यह बनी हुई है कि कर्मचारी ने घर के बाहर और छत पर जाना तक भी बंद कर दिया है।
इसके अलावा बच्चों को घर से बाहर नहीं खेलने दिया जाता तथा दहशत के मारे वे अपने बच्चों को अकेले बाहर भी नहीं भेजते। कर्मचारियों ने कहा कि बंदरों के आतंक की वजह से उनकी जान पर बन आई है। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा, जिस दिन बंदर किसी को घायल करते हो। इसके बावजूद पॉवर हाऊस अधिकारी इस समस्या को हल्के में ले रहे हैं तथा पिछले कई माह से बंदर पकड़ऩे के लिए कोई अभियान नहीं चलाया गया है, जबकि इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर वे कई बार अधिकारियों को अवगत करवा चुके है। पॉवर हाऊस कर्मचारियों एवं कॉलोनी वासियों ने प्रशासन से मांग की कि उन्हें जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाई जाए, नहीं तो वे रोष प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
आशा खबर / शिखा यादव