Search
Close this search box.

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

Share:

Due to Corona, different timings of Lok Sabha and Rajya Sabha know what  will be the timing of proceedings in both houses-Parliament Budget  Session:कोविड के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई होगी

लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के हंगामें पर अध्यक्ष ओम बिरला ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए गुरुवार को सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे आसन (वेल) के समीप आकर नारेबाजी और प्रदर्शन करेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुबह 11 बजे सदन की बैठक शुरू होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल की घोषणा की। किंतु कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सदस्य प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर नाराजगी जता रहे थे और सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे।

विपक्षी सदस्य वेल में आकर बिरला से अपनी बात रखने के लिए समय भी मांग रहे थे। इससे नाराज बिरला ने कहा कि अगर सदस्य वेल में आकर आसन से बात करेंगे तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सदस्य अगर अपनी सीट पर जाएंगे तभी उन्हें बात रखने का मौका दिया जाएगा।

लोकसभा अध्यक्ष की बात का सदस्यों पर असर न हुआ और सदन में हंगामा जारी रहा। शोरगुल और हंगामा थमता न देख बिरला ने बैठक भोजनावकाश, दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news