Search
Close this search box.

Sensex Opening Bell: भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 17450 के पार

Share:

Market HIGHLIGHTS: Sensex crashes 956 pts from day's high, Nifty below  11,250; Airtel, IndusInd Bank drag | The Financial Express

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय बाजारों (Indian Share Market) में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex) 300 अंक ऊपर उछल कर 58676.31 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी (NIFTY50) भी लगभग सौ अंकों की तेजी के साथ 17480 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में आईटी (IT) और मेटल सेक्टर (Metal Sector) के शेयरों में मजबूती दिख रही है।

इससे पहले दुनियाभर के बाजारों से मिल रहे अच्छे संकेतों के बाद भारतीय बाजार के भी मजबूती के साथ खुलने के आसार बढ़े। बुधवार को अमेरिका के बाजारों में शानदार वापसी देखने को मिली। डाऊ जोंस 400 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक में भी 2.6% की तेजी देखने को मिली।

एशियाई बाजारों में एसजीएक्स निफ्टी 61 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। यह फिलहाल 17500 के लेवल पर है। दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें छह महीने के निचले स्तर पर आ गईं हैं। ब्रेंड क्रूड की कीमतों में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

यह 97 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बाजार में बुधवार को 756 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 518 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वहीं, फॉरेक्स मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपया 79.23 रुपये के स्तर पर खुलकर फिलहाल 79.465 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news