उप मुख्यमंत्री ने बताया कि 75 नए विकास खंड गठित करने के लिए अब तक 75 नए विकास खंड के प्रस्ताव मिले है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन ब्लॉक में बीडीओ के पद खाली हैं वहां पर ज्वाइंट बीडीओ तैनात किए जाए।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त को प्रदेश के 7500 अमृत सरोवर पर झंडारोहण किया जाएगा। अमृत सरोवर की देखभाल के लिए मनरेगा श्रमिक भी तैनात किए जाएंगे। बुधवार को ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक में उप मुख्यमंत्री ने अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि 15 अगस्त को जिन 7500 अमृत सरोवरों पर झंडारोहण किया जाएगा वहां पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
90 विकासखंड के मिले प्रस्ताव
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि 75 नए विकास खंड गठित करने के लिए अब तक 75 नए विकास खंड के प्रस्ताव मिले है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन ब्लॉक में बीडीओ के पद खाली हैं वहां पर ज्वाइंट बीडीओ तैनात किए जाए। उन्होंने विधायक और सांसद निधि से होने वाले कार्यों की पुस्तिका तैयार कराकर विधायक एवं सांसदों को वितरित करने के भी निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) मं यथासंभव दिव्यांगों को भी शामिल करने का सुझाव दिया।
आशा खबर / शिखा यादव