तहसील बैरिया के प्रांगण में मंगलवार को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मदनलाल वर्मा की अध्यक्षता में शव यात्रा निकाल बैरिया के तत्कालीन तहसीलदार शैलेंद्र चौधरी का पुतला फूंका गया। साथ ही अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
तहसील बैरिया के अधिवक्ताओं का कहना है कि गत 16 जुलाई को सम्पूर्ण समाधान दिवस में तत्कालीन तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बुजुर्ग अधिवक्ता प्रेम चंद्र श्रीवास्तव को गर्दन में हाथ लगाकर फर्श पर पटक दिया था।उस समय सीआरओ व एडीएम मौके पर पहुचकर तहसीलदार पर कार्रवाई के लिए अधिवक्ताओं को आश्वासन दिए थे।उसी को लेकर बैरिया तहसील के अलावे अन्य तहसीलों के अधिवक्ता क्रमिक अनशन पर बैठे हुए है और न्यायालय का बहिष्कार किए हुए हैं। जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मदनलाल वर्मा ने कहा कि अब तक तत्कालीन तहसीलदार शैलेन्द्र चौधरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अधिवक्ताओं ने साफ तौर पर कहा कि दोषी तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो, साथ ही विभागीय कार्रवाई हो। अन्यथा की स्थिति में हमारा आंदोलन तेज होगा। उमेश सिंह, हरिशंकर प्रसाद,शिवजी सिंह, रामनिवास सिंह, रामलाल सिंह, राजेन्द्र यादव, राजकुमार तिवारी, जाकिर हुसैन, राजकुमार गुप्त, चन्द्रशेखर यादव, देवेन्द्र मिश्र, रुद्रदेव कुंवर, रमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
आशा खबर / शिखा यादव