विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार के जरंडेश्वर शुगर फैक्ट्री को कर्ज देने वाले जनता बैंक में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की है। ईडी की टीम ने महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए हैं, लेकिन इसकी अधिकृत जानकारी नहीं दी है।
ईडी की टीम ने कराड बैंक पर मंगलवार को छापा मारा था और देर रात तक कार्रवाई जारी रही। ईडी की टीम ने बैंक के ऋण लेनदेन की जांच की है और बैंक अधिकारी मनोहर माली से ऋण संबंधी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले ईडी की टीम बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेश पाटिल-वथरकर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विलास सूर्यवंशी से भी ईडी कार्यालय में दस घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है।
इस बैंक पर कराड के ही राजेंद्र पाटिल ने कर्ज वितरण में करोड़ों रुपये की हेराफेरी आरोप लगाते हुए ईडी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। शरद पवार तथा उनके भतीजे अजीत पवार के करीबी इस बैंक के सर्वाधिक निदेशक हैं। इसलिए इस कार्रवाई की काफी चर्चा हो रही है।
आशा खबर / शिखा यादव