गोरखपुर-वाराणसी के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर दैनिक एक्सप्रेस को चलाने का फैसला किया है।
रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर-वाराणसी रेल खंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए सात जुलाई से गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर दैनिक एक्सप्रेस को चलाने का फैसला किया है।
गोरखपुर-वाराणसी सिटी दैनिक एक्सप्रेस, गोरखपुर से रात में 11 बजे, जबकि वाराणसी सिटी-गोरखपुर 10:30 बजे सिटी स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, शयनयान के तीन, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 और एसएलआरडी के दो समेत कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।
20 अगस्त से चलेगी रांची बनारस एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन ने रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस रांची से 20 अगस्त से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को तथा बनारस से 21 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सप्ताह में पांच दिन अगली सूचना तक चलाई जाएगी। इसमें जीएसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के छह, शयनयान के छह और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे।
आज से चलेगी दरभंगा-वाराणसी अंत्योदय एक्सप्रेस
वहीं 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस 4 अगस्त से प्रत्येक बृहस्पतिवार को वाराणसी सिटी से 9:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गाजीपुर सिटी, बलिया शाम 20:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। संवाद