Search
Close this search box.

Hair Fall: बेहद पतले बाल टूटकर गिर रहे तो इन घरेलू चीजों को लगाएं, हो जाएंगे घने और मजबूत

Share:

पतले बालों को घना करने के लिए हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें प्याज का रस |  Increase Hair Volume With Onion Juice In hindi - Hindi Boldsky

घने और काले लंबे बाल हर महिला की ख्वाहिश होती है। लेकिन कुछ महिलाओं के बाल इतने पतले होते हैं कि वो जड़ों से कमजोर होने की वजह से टूटकर गिरते हैं। अगर आप भी ऐसी समस्या से दोचार होती है। तो घर में रखी इन चीजों को बालों में लगाकर देखें। कुछ ही दिनों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा। खासतौर पर बाल अगर लंबे हैं तो पतले बाल जरूर झड़ने लगते हैं। लेकिन इन कुछ चीजों को अगर आप अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करेंगी। तो नतीजे अच्छे देखने को मिलेंगे।
आंवला

अगर आप बालों की किसी भी समस्या को खत्म करने की सोच रही हैं। तो सबसे पहले आंवले का इस्तेमाल करना शुरू करें। आंवला बालों को घना और मजबूत करने के साथ ही सिल्की और काला भी बनाता है। कम उम्र में बाल सफेद होने लगे हैं तो आंवला जरूर असर दिखाता है। वहीं पतले बालों के झड़ने से परेशान हैं तो आंवले के पाउडर में नींबू का रस मिलाकर लगाएं। करीब आधे घंटे बाद बालों को धो लें। कुछ दिनों में बाल मजबूत और घने दिखने लगेंगे!
egg

अंडा

अंडा बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाता है। इसके साथ ही ये बालों की जड़ों को मजबूत करने का भी काम करता है। एक अंडे में एक चम्मच जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इसे बालों पर लगाक छोड़ दें। इस हेयर मास्क को करीब आधे घंटे बाद शैंपू से धो लें। फर्क दिखना शुरू हो जाएगा। सप्ताह में एक दिन इस मास्क को आप बालों में जरूर लगाएं।
एलोवेरा

एलोवेरा

स्किन से लेकर बालों की समस्याओं का रामबाण नुस्खा एलोवेरा है। एलोवेरा की ताजी पत्तियों से जेल को निकालकर बालों की ज़ड़ों में लगाएं। फिर पंद्रह से बीस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर बालो को धो लें।
विज्ञापन
प्याज
प्याज का रस

अगर बाल ज्यादा झड़ रहे और नए बाल भी कम उग रहे तो बालों में प्याज के रस को लगाएं। ये नए बालों को उगाने में मदद करता है। सबसे पहले प्याज के रस को निकालकर उंगलियों की मदद से बालों की जड़ों में लगाएं। इससे बाल घने होंगे।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news