सिनेमा जगत में हमने बहुत से प्रतिभा के धनी लोगों को अपनी किस्मत चमकाते हुए देखा है। उन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर। सिद्धार्थ रॉय कपूर एक ऐसा नाम जिन्हें ज्यादातर लोग अभिनेत्री विद्या बालन के पति के रूप में जानते हैं। लेकिन वह विद्या बालन के पति होने के साथ-साथ इंडस्ट्री के एक बहुत ही सफल फिल्म निर्माता भी हैं। बॉलीवुड को ‘पीहू’, ‘दंगल’, ‘सत्याग्रह’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हीरोइन’ और ‘बर्फी’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों से नवाजने वाले सिद्धार्थ रॉय कपूर आज यानी 2 अगस्त को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2 अगस्त 1974 में मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ के जीवन के इस खास दिन पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने जा रहे हैं….
2000 रुपये से शुरू की कमाई
एक से एक फिल्में बना चुके सिद्धार्थ शुरू से ही बॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम नहीं थे। उन्होंने इंडस्ट्री में अपना सफर साल 1994 में रॉनी स्क्रूवाला की कंपनी यूटीवी में बतौर इंटर्न शुरू किया था। सिद्धार्थ रॉय कपूर को पहली तनख्वाह के रूप में केवल 2000 रुपये मिलते थे। लेकिन अगर किस्मत में नाम बनाना लिखा हो तो कोई उसे चाहकर भी रोक नहीं सकता। बतौर इंटर्न अपना करियर शुरू करने वाले सिद्धार्थ ने रॉनी स्क्रूवाला के साथ कंपनी को आगे बढ़ाने की स्ट्रेटेजी पर काम करना शुरू किया। इसके साथ-साथ ही सिद्धार्थ ने अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाते हुए एमबीए किया। एमबीए करने के बाद सिद्धार्थ ने प्रोक्टर एंड गैम्बल से जुड़े और इसके बाद वह उन्होंने स्टार टीवी के हॉन्गकॉन्ग ऑफिस में काम करना शुरू कर दिया।
इंटर्न से अपनी कंपनी खोल बनाई मिसाल
स्टार टीवी में सबसे युवा वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम करने के बाद सिद्धार्थ को रॉनी स्क्रूवाला ने अपनी कंपनी ज्वॉइन करने के लिए बुलाया। जहां पहले सिद्धार्थ ने एक इंटर्न के तौर पर काम किया था, वहां वापसी करते ही हिट फिल्मों की मार्केटिंग में हाथ अजमाया। जी हां, यूटीवी में वापस आने के बाद सिद्धार्थ ने ‘रंग दे बसंती’ और ‘खोसला का घोंसला’ जैसी फिल्मों के लिए मार्केटिंग की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2014 में डिज्नी इंडिया को बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर ज्वॉइन किया। इतना ही नहीं इसकी सफलता के पीछे भी सिद्धार्थ का ही हाथ बताया जाता है। उनके काम के कारण ही डिज्नी ने बहुत से सफल चैनल्स को भी टक्कर दी। ऐसे ही सफलता की सीढ़ी चढ़ते-चढ़ते उन्होंने साल 2017 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की। सिद्धार्थ की इसी सफलता को देखते हुए उन्हें मार्केटिंग का बादशाह माना जाता है।
पर्सनल लाइफ भी है बहुत दिलचस्प
यूटीवी में बतौर इंटर्न शुरू हुआ उनका यह सफर सीईओ और इसके बाद मैनेजिंग डायरेक्टर तक पहुंच चुका है। उनकी काबिलियत की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। आगे चलकर उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर ‘रॉय कपूर फिल्म्स’ नाम का एक अपना प्रोडक्शन हाउस भी खोला। सिद्धार्थ के प्रोफेशनल करियर की तरह ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है। सिद्धार्थ रॉय कपूर ने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त आरती बजाज से की जो ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई। इसके बाद उन्होंने टीवी प्रोड्यूसर कविता के साथ शादी की, लेकिन ये भी कामयाब न हो सकी। सिद्धार्थ ने तीसरी शादी विद्या बालन से पंजाबी और तमिल रीति रिवाजों के साथ की थी। इस शादी में दोनों के करीबी और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे।
विद्या में मिला जीवनसाथी
दो शादी टूटने के बाद सिद्धार्थ रॉय कपूर को अभिनेत्री विद्या बालन में अपना हमसफर मिला। दोनों की मुलाकात फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बैकस्टेज पर हुई थी। दोनों की दूसरी मुलाकात इंडस्ट्री के नामचीन फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने कराई। धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं और कुछ ही दिनों बाद सिद्धार्थ ने विद्या को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। दोनों ने साल 2012 में पंजाबी और तमिल रीति रिवाजों से शादी की। इस शादी में दोनों के करीबी और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। आज दोनों एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
आशा खबर / शिखा यादव