Search
Close this search box.

व्रत की थाली रेसिपी

Share:

नवरात्र के व्रत में खाएं ये 6 आहार और इनसे करें तौबा - Inkhabar

व्रत की थाली रेसिपी: इस व्रत की थाली में स्वादिष्ट कढ़ी, सब्जी, पूरी और चटनी होती है. कढ़ी और पूरी को राजगिरा के आटे से बनाया जाता है, जबकि सब्जी को मैश किए हुए आलू और स्वादिष्ट मसालों के मिश्रण से बनाया जाता है. उपवास के लिए यह एक पौष्टिक मील बनाता है.

Navratri Special Food in Delhi : Places to get navratri Thali in Delhi NCR-  दिल्ली की इन जगहों पर लें नवरात्र स्पेशल खाने का मजा | Navbharat Times

  • कुल समय50 मिनट
  • तैयारी का समय20 मिनट
  • पकने का समय30 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

Farali thali recipe | How to make vrat ki thali | fasting recipes | Nehas  Cook Book

व्रत की थाली की सामग्री

  • कढ़ी के लिए :
  • 1 कप दही
  • 2 टेबल स्पून राजगिरा आटा
  • 700 ml (मिली.) पानी
  • 1 टी स्पून नमक
  • 1 टेबल स्पून तेल
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 2 हरी मिर्च , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 10 पीसी करी पत्ते
  • 1 टी स्पून अदरक , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टेबल स्पून हरा धनिया , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टहनी

Places to have Navratri thalis in Delhi –

  • सब्जी के लिए:
  • करी पत्ता
  • 4 टेबल स्पून मूंगफली का तेल
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 2 हरा मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 कप मूंगफली (पिसी हुई)
  • 1 टी स्पून अदरक
  • 4 आलू (उबला हुआ और कटा हुआ)
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 टी स्पून चीनी
  • 1 टी स्पून नींबू का रस
  • 1 टेबल स्पून धनिया , टुकड़ों में कटा हुआ

8 Best Navratri Thalis In Delhi That Will Cater To Your Hunger Pangs

  • पूरी के लिए:
  • 2 कप राजगिरा आटा
  • 1/2 उबला हुआ आलू
  • 1 टी स्पून नमक
  • 1 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  • 1 टी स्पून अदरक और हरी मिर्च (पिसी हुई)
  • चटनी के लिए:
  • 1 टी स्पून अदरक और हरी मिर्च (पिसी हुई)
  • 1 कप मूंगफली (पिसी हुई)
  • 1 टी स्पून नमक
  • 1 टी स्पून चीनी
  • 2 टेबल स्पून दही

Navratri 2022: IRCTC offering special 'Vrat Thali' on Indian Railways'  trains, check prices here | Railways News | Zee News

व्रत की थाली बनाने की वि​धि

1.

कढ़ी के लिए: दही के साथ राजगिरा का आटा मिलाएं और इसे एक साथ फेंट लें. नमक और 700 मिली पानी डालकर लगातार चलाते हुए उबाल लें.
2.

उबाल आने के बाद इसे धीमी आंच पर पकने दें. एक पैन में तेल गरम करें और जीरा तड़कें, उसमें कटी हुई हरी मिर्च और कढ़ी पत्ता डालें.
3.

इस तड़के को कढ़ी के ऊपर डालें और उबलने दें. कढ़ी को कटा हरा धनिया डाल कर खत्म कीजिये.
Check Out The Specially Curated Navratri Thali At This Outlet! | LBB
4.

सब्जी के लिए: सबसे पहले मूंगफली का तेल गरम करें, जीरा डालें और इसे चटकने दें. करी पत्ता और हरी मिर्च डालें. आलू, नमक, चीनी और मूंगफली डालें.
5.

डिश को नींबू के रस और धनिये के फीनिश करें.
6.

पूरी के लिए: 1 कप राजगिरा को छान लें, आलू डालें और अच्छी तरह से क्रम्बल कर लें. अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट, काली मिर्च और नमक डालें.
7.

पानी की मदद से सख्त आटा गूंथ लें. आटे को बांट लें और आटे को पूरी में बेल लें. पूरी को सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें.
8.

चटनी के लिए: पिसी हुई हरी मिर्च और अदरक को नमक और चीनी के साथ मिला लें. दही और पिसी हुई मूंगफली डालें. चटनी तैयार है.
Navratri special: These restaurants in Bengaluru are serving vrath special  dishes and thalis

Key Ingredients: दही , राजगिरा आटा, पानी , नमक , तेल , जीरा , हरी मिर्च , पीसी करी पत्ते, अदरक , हरा धनिया , 1 टहनी , करी पत्ता , मूंगफली का तेल, जीरा , हरा मिर्च, मूंगफली (पिसी हुई), अदरक , आलू (उबला हुआ और कटा हुआ), नमक , चीनी , नींबू का रस , धनिया , राजगिरा आटा , उबला हुआ आलू, नमक , काली मिर्च पाउडर, अदरक और हरी मिर्च (पिसी हुई), अदरक और हरी मिर्च (पिसी हुई) , मूंगफली (पिसी हुई), नमक , चीनी , दही

आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news