समाजवादी पार्टी की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर आयोजित हुई। इस बैठक में सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने एवं क्रान्ति दिवस के अवसर पर दिनांक 9अगस्त को आयोजित पदयात्रा को सफल बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी राजेश कुशवाहा ने इस बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से तन मन धन से सदस्यता अभियान में जुटने का आह्वान किया और कहा कि जितने अधिक सदस्य बनायें जायेंगे पार्टी उतनी ही मजबूत होगी। उन्होंने गांव गांव, गली गली, मुहल्ले -मुहल्ले जाकर सदस्यता कैंप लगाकर सदस्य बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अभियान को लेकर राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व प्रत्येक दिन मानिटरिंग कर रहा है और प्रत्येक दिन जिले में चल रही सदस्यता अभियान की रिपोर्टिंग भी प्रदेश नेतृत्व को की जा रही है। जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने 9अगस्त को क्रान्ति दिवस के अवसर पर आयोजित देश बचाओ देश- बनाओ पद यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह पदयात्रा पार्टी के युवा नेता अभिषेक यादव के नेतृत्व में गाजीपुर पार्टी कार्यालय समता भवन से आरंभ होकर 27अगस्त को बलिया,8सितम्बर को मऊं,15सितम्बर को आजमगढ़,3अक्टूबर को जौनपुर,14अक्टूबर को भदोही होते हुए 27अक्टूबर को प्रथम चरण की यात्रा वाराणसी जाकर समाप्त होगी । इस पदयात्रा के दौरान, संगोष्ठी, वृक्षारोपण, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, जुलूस, तिरंगा झंडा अभियान एवं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से पार्टी की रीतियों -नीतियों , कार्यक्रमों एवं नेता माननीय मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के संदेश एवं केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जनता को अवगत कराने का काम किया जायेगा। विधायक जै किशन साहू ने पार्टी के कार्यक्रमो को गंभीरता से लेने का आह्वान करते हुए कहा कि सांगठनिक कार्यों में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं। उन्होंने कहा कि जिला ही नहीं पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। उन्होंने कहा कि आये दिन जनपद मे आपराधिक घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस प्रशासन आपराधिक घटनाओं को रोकने में पूरी तरह विफल है। इस बैठक में मुख्य रूप से आत्मा यादव, तहसीन अहमद, दिनेश यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, अतीक अहमद राईनी, कमलेश यादव, राजेंद्र यादव, आजाद चाचा, सदानंद यादव,रामनगीना यादव,चन्द्रिका यादव, विंध्याचल यादव, अनिल यादव, रामाशीष यादव,सुग्गु यादव आदि उपस्थित थे।
आशा खबर / शिखा यादव
