Search
Close this search box.

राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के तत्वावधान में हर घर तिरंगा” अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज का वितरण

Share:

 देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज़ादी के अमृत महोत्सव पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत व जिलाधिकारी के निर्देशन के अनुपालन में जनपद के जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश कुमार व कौशल प्रशिक्षण प्रदाता राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह के कर-कमलों द्वारा राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के मैनपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों व आम जनमानस के मध्य 101 राष्ट्रीय ध्वज का सम्मानपूर्वक वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों व आम जनमानस को ध्वजारोहण से सम्बन्धित नियमों से भी अवगत कराया गया। पत्रकारों से बात करते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि इस वर्ष आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिए आतुर है | और हमारा प्रयास है कि 13 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य सभी घरों पर तिरंगा फहराया जाये। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाने के लिए उनकी संस्था अपने समस्त कार्यरत प्रशिक्षण केंद्र के सभी प्रशिक्षणार्थियों व अधिकारियों के मध्य 4000 तिरंगा वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों सहित समस्त देशवासियों से अपील की कि इस राष्ट्रीय पर्व में सभी लोग अपना योगदान दें| इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी मनोज कुमार, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के एम०आई०एस० प्रबन्धक विकास यादव, ऑपरेशन टीम के सदस्य व केंद्र प्रबन्धक नितेश कुमार सिंह सहित कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news