विद्युत उपकेंद्र पारा के बेनसागर फिटर से जुड़ा कठवा मोड़ बाजार का ट्रांसफार्मर लगातार 3 महीनों में तीन बार जलने से परेशान अधिकारी आज कठवा मोड़ बाजार में सघन छापामारी कर अवैध रूप से बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई किया। आज उप खण्ड अधिकारी प्रमोद यादव और अवर अभियंता नीरज कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 26 व्यक्तियों द्वारा कटिया लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी जिन्हें जल्द ही विधुत कनेक्शन लेने की चेतावनी देते हुए केबिल को जप्त कर लिया गया वही पाँच लोगो का विधा परिवर्तन कर घरेलू से कमर्शियल कनेक्शन किया गया। छः लोगो का बिल बकाया होने के वजह से कनेक्शन काटा गया और एक लोगो का भार वृद्धि किया गया। आज के चेकिंग अभियान से बाजार में हड़कम्प मचा हुआ था। ज्ञात हो कि स्थानीय बाजार में कनेक्शनों की संख्या कम होने और अवैध कनेक्शन धारियों की संख्या सैकड़ों में होने की वजह से बीते 3 महीनों में लगभग तीन चार बार ट्रांसफार्मर जल जाने से विद्युत विभाग में हड़कंप मचा हुआ था की विभाग के अधिकारी भी परेशान थे कि आज अचानक एसडीओ और अवर अभियंता अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ कठवा मोड बाजार पर एक-एक दुकानदारों के यहां सघन छापेमारी की जिसमें अधिकतर दुकानदार अपना शटर बंद कर भाग गए थे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।