Search
Close this search box.

सुगौली के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 28 ए पर गैस टैंकर पलटा,एक की मौत

Share:

पलटा गैस टैंकर को देखने जुटी भीड़

इससे पूर्व भी इस स्थल पर हो चुकी है कई जानलेवा दुर्घटनाएं

मोतिहारी,28जुलाई(हि.स.)।भारत नेपाल को जोड़ने वाली प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग 28ए पर सुगौली के निकट अमीर खान टोला के पास गुरुवार की सुबह एक गैस टैंकर के पुल के नीचे पलट जाने से टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की पुष्टि करते हुए सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गैस टैंकर बरौनी से पड़ोसी देश नेपाल जा रहा था। थानाध्यक्ष श्री मिश्रा ने घटना का कारण गैस टैंकर का अनियंत्रित होकर पलट जाना बताया है। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस टैंकर में फंसे हुए चालक के शव को टैंकर से बाहर निकाल लिया है।चालक की तथा गैस टैंकर की पहचान की जा रही है। गैस टैंकर पर लिखे फोन नंबर से टैंकर मालिक से संपर्क बनाया जा रहा है। फिलहाल चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टैंकर सुगौली की तरफ से रक्सौल की ओर जा रहा था। अचानक घटना स्थल पर टैंकर अनियंत्रित हो गया और एक जोरदार आवाज के साथ पलट गया। जोरदार आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण दौड़ के घटना स्थल पर पहुंचे तथा पुलिस को घटना की सूचना दी और बचाव कार्य में लग गये। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा व पुलिस बल के सहयोग से चालक के शव को बाहर निकाला गया।

ग्रामीणों का कहना है कि गैस टैंकर में गैस भरा हुआ था। गनिमत यह रही कि टैंकर के पलटने से गैस चैंबर में विस्फोट नहीं हुआ, नहीं तो क्षति का आंकलन करना मुश्किल हो जाता। वही लोगो ने बताया कि बार बार लगभग सड़क के उसी स्थल के आस पास दुर्घटना होती आ रही है।ग्रामीणों का आरोप है कि अमीर खान टोला से सिकरहना नदी पुल तक सड़क क्षतिग्रस्त है।

बताते चले कि एनएचआई इस राष्ट्रीय राजमार्ग को बनाने पिछले कई वर्षों से लगी हुई है। जिसके कारण सड़क के एक किनारे मिट्टी भराई का काम करने के लिए भारी मात्रा में मिट्टी को जमा किया गया है।तो सड़क के दूसरी तरफ दूर तक गहरे गहरे गड्ढे हैं। बाकी का बचा हुआ बीच का सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है। जहां चालक या पैदल यात्रियों की थोड़ी सी लापरवाही जान माल के भारी नुक़सान का कारण बन जाती है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से मांग किया है कि आमिर खान टोला से सिकरहना पुल तक सड़क की मरम्मत किया जाय। तथा सड़क भरने के लिए सड़क किनारे जमा कि गई भारी मात्रा में मिट्टी को सड़क किनारे से हटाकर कहीं और जमा किया जाय ताकी सड़क पर वाहनों के आने जाने में परेशानी न हो।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news