जिला कारागार में बीते दिन शिवरात्रि के पावन पर्व को धूमधाम से मनाया गया। जेल प्रशासन ने जिला कारागार के कैदियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कैदियों ने प्रतिभाग किया। सबसे पहले जिला कारागार में एकलव्य बैरक से लेकर बैरक नंबर दो तक कैदियों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली गई। इसमें सभी कैदियों ने प्रतिभाग किया।
इसके बाद जिला कारागार में स्थापित किए गए नव शिवलिंग पर जल चढ़ाया गया। कारागार में भंडारे भी हुआ। इतना ही नहीं, शाम को शिव बारात भी जिला कारागार में निकाली गई और जिसके बाद शिव की महिमा का मंचन भी कैदियों द्वारा जिला कारागार में किया गया।
हरिद्वार जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जिस तरह जिला कारागार में सभी त्योहारों को मनाया जाता है, उसी तरह शिवरात्रि के पावन पर्व को भी जिला कारागार में मनाया गया है। इस दौरान कैदियों में काफी उत्साह देखने को मिला।
मनोज कुमार आर्य ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम जिला कारागार में आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य जेल में बंद कैदियों को धर्म की राह पर लाना है। इससे वह जेल से बाहर जाकर भक्ति के साथ अपना नया जीवन प्रारंभ कर सकेंगे।
आशा खबर / शिखा यादव