कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार उन्हें राजघाट पर सत्याग्रह से रोक रही है।
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशाललय (ईडी) की गैरकानूनी पूछताछ को लेकर पार्टी आज देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में दिल्ली के राजघाट में भी महात्मा गांधी की समाधि स्थल के सामने कांग्रेस के लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाह रहे थे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने केन्द्र के इशारे पर अनुमति नहीं दी।
माकन ने कहा विपक्ष लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा है लेकिन वर्तमान सरकार बदले की भावना से विपक्ष की आवाज को दबा रही है। उन्हें शांतिपूर्ण सत्याग्रह तक की अनुमति नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी से जिस नेशनल हेराल्ड केस में धनशोधन मामले में ईडी पूछताछ कर रही है उसका कोई मतलब ही नहीं है क्योंकि इसी ईडी ने वर्ष 2016 में कोई सबूत न मिलने के कारण इस केस को बंद कर दिया था।
माकन ने कहा कि कांग्रेस लगातार जनता के हितों के मुद्दे उठा रही है। महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर केन्द्र से सवाल पूछ रही है। इस बात से नाराज मोदी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नेशनल हेराल्ड केस में धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए आज सोनिया गांधी को दूसरी बार ईडी दफ्तर में तलब में किया है। इससे पहले ईडी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी लगभग 50 घंटो की पूछताछ कर चुकी है। इस पूछताछ को कांग्रेसी गैरकानूनी बताते हुए दिल्ली सहित पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल