Search
Close this search box.

रक्षामंत्री और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी

Share:

देश(नई दिल्ली): रक्षामंत्री और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने कारगिल  शहीदों को श्रद्धांजलि दी - Fast Mail Hindi

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने मंगलवार को करगिल विजय दिवस पर 1999 में हुए युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि ऑपरेशन विजय में भारतीय सेना ने अपने संकल्प और बहादुरी का परिचय दिया था। सीमा में प्रवेश कर चुके घुसपैठियों को निकालना हमारी प्राथमिकता थी। उस मुश्किल वक्त में हमारे जवानों ने देश सेवा के मार्ग पर चलते हुए दुश्मन को जवाब दिया। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय सेना का हर जवान देश की सुरक्षा के लिए समर्पित है और किसी भी चुनौती का सामना करने और किसी भी बलिदान के लिए हमेशा तैयार है।

उल्लेखनीय है कि 1999 में भारतीय सशस्त्र बलों ने करगिल में कब्जा करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया था। इसे ‘ऑपरेशन विजय’ नाम दिया गया।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news