राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं। वे संघ के आनुषांगिक संगठन लघु उद्योग भारती की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की दो दिनों तक चलने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक शनिवार और रविवार को अहमदाबाद के नारणपुरा स्थित गुजरात को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में आयोजित की गयी है।
संघ के गुजरात प्रांत के प्रचार प्रमुख विजय ठाकर और लघु उद्योग भारती के महामंत्री घनश्याम ओझा ने संयुक्त रूप से बताया कि बैठक में सरसंघचालक डॉ. भागवत, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल मौजूद रहेंगे।
ओझा ने बताया कि लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों और उद्योग-सरकार-प्रशासन के बीच सेतु के तौर पर 29 वर्ष से कार्यरत लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेव प्रजापति, संगठन मंत्री प्रकाशचंद्र की मौजूदगी में संगठन के कार्यों, रोजगार सृजन के लिए चिंतन-मनन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश के सभी राज्यों में 500 से ज्यादा जिलों में 650 इकाइयों और 35 हजार सदस्यों के माध्यम से संगठन कार्यरत है। 2025 में संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर लघु उद्योग भारती के कार्य में गुणात्मक एवं संख्यात्मक बढ़ोतरी के बारे में बैठक में चिंतन किया जाएगा।