कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि केन्द्रीय मंत्री ईरानी की बेटी गोवा में जिस बार को चलाती हैं उसका लाइसेंस उन्होंने एक मृत व्यक्ति के नाम ले रखा है। जिस व्यक्ति के नाम पर लाइसेंस है उसकी मृत्यु मई 2021 में हो गई थी और लाइसेंस जून 2022 में लिया गया। यह कोई सामान्य बात नहीं है। मामले पर कार्रवाई होनी चाहिए।
खेड़ा ने कहा कि गोवा के कानून के हिसाब से एक रेस्टोरेंट को बार का एक ही लाइसेंस मिल सकता है, इस रेस्टोरेंट को दो लाइसेंस मिले हैं। उन्होंने कहा कि जिस रेस्टोरेंट को मंत्री की बेटी चला रही हैं उस रेस्टोरेंट को रेस्टोरेंट चलाने का लाइसेंस भी नहीं मिला है। ऐसे में ईरानी को जवाब देना चाहिए। खेड़ा ने का ईरानी राहुल गांधी से और कांग्रेस के दूसरे नेताओं से खूब जवाब मांगती हैं। उन्हें इस मुद्दे पर भी जवाब देना चाहिए।
खेड़ा ने कहा कि जिस अधिकारी ने इस अवैध कारोबार के लिए ईरानी की बेटी को नोटिस दिया है। सरकार उस आबकारी आयुक्त के ट्रांसफर की तैयारी कर रही है।