Search
Close this search box.

ब्वॉयज हाईस्कूल के गेट पर बमबाजी, मची अफरातफरी, एक के बाद एक कई धमाके

Share:

 


Prayagraj News :  ब्वॉयज हाईस्कूल एंड कॉलेज।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंचे। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। कुछ दिन पहले दोपहर 12 बजे पत्थर गिरजाघर के पास एक स्कूल के छात्रों ने चलती बाइक से सड़क पर बम फेंके थे।

सिविल लाइंस में दिनदहाड़े ब्वॉयज हाईस्कूल के गेट पर बमबाजी की गई। वारदात किसने और क्यों की, यह देर रात तक पता नहीं चल सका था। लेकिन घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस फुटेज के सहारे बमबाजी करने वालों की तलाश में जुटी है। खास बात यह रही घटना छुट्टी से कुछ देर पहले हुई और यही वजह रही कि छात्र-छात्राएं बाल-बाल बच गए। उधर, पूरामुफ्ती में मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों ने रोकने पर पुलिस टीम पर बम चला दिया। इसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया।

गेट को निशाना बनाकर मारा बम, फैली सनसनी
बीचएस गेट पर बमबाजी दोपहर 12 बजे के आसपास हुई। रोज की तरह स्कूल में पढ़ाई चल रही थी। तभी अचानक स्कूल गेट पर एक बम आकर गिरा और जोरदार धमाके के साथ फट गया। इससे वहां चारों ओर धुआं फैल गया। धुआं छटने के बाद गार्ड व कर्मचारी बाहर निकले तो गेट के पास ही बम के अवशेष पड़े मिले। इनमें गिट्टियां व अन्य चीजें शामिल थीं। मामला स्कूल पर बमबाजी का था, ऐसे में हड़कंप मच गया। सिविल लाइंस पुलिस के साथ ही सीओ भी मौके पर पहुंचे।

Prayagraj News :  ब्वॉयज हाईस्कूल एंड कॉलेज पर की गई बमबाजी।

पुलिस ने प्रिंसिपल के साथ ही मौके पर मौजूद गार्डोें व अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की। जांच पड़ताल के बाद डीवीआर भी कब्जे में ले लिया। सीओ सिविल लाइंस अभिषेक भारती ने बताया कि स्कूल प्रबंधन व कर्मचारियों से पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने हमलावरों के बारे में जानकारी होने की बात से इंकार किया। जांच पड़ताल की जा रही है। उधर प्रिंसिपल डेविड ल्यूक का कहना है कि हमलावर कौन थे और उनका मकसद क्या था, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं। किसी से कोई विवाद भी नहीं हुआ। तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

चलती स्कूटी से फेंका बम, तीन थे हमलावर
जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि वारदात स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने की। जिन्होंने चलती स्कूटी से बम फेंका। तीनों धोबीघाट चौराहे की ओर से तेज गति से आए। स्कूल के सामने पहुंचते ही सबसे पीछे बैठे युवक ने बम फेंका और इसके बाद सभी भाग निकले। पुलिस स्कूटी के नंबर से हमलावरों का पता लगाने में जुटी है।

Prayagraj News :  ब्वॉयज हाईस्कूल एंड कॉलेज पर की गई बमबाजी।

एसपी सिटी पहुंचे मौके पर
जानकारी पर एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह भी पहुंचे और मौके पर फोर्स तैनात कर दी। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच छुट्टी हुई और फिर बच्चों को स्कूल से बाहर निकालकर घर भेजा गया। इससे पहले स्कूल से बाहर निकलते वक्त बच्चे खौफजदा दिखे।

मोबाइल लुटेरों ने घेराबंदी पर चलाया बम, स्थानीय निवासी जख्मी
बमबाजी की एक और वारदात पूरामुफ्ती इलाके में सामने आई। यहां अहमदपुर असरौली निवासी मायरा का मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों ने घेराबंदी पर पुलिस टीम पर बम से हमला किया। इसमें पुलिसकर्मी तो बाल-बाल बच गए लेकिन स्थानीय निवासी इंतखाब जख्मी हो गया। अहमदपुर असरौली निवासी एहसानुल हसन दो दिन पहले बहन मायरा के साथ घर लौट रहा था। तभी पोंगहट पुल के पास बाइकसवार तीन बदमाश मायरा का मोबाइल छीनकर भागने लगे। उसने सूचना दी तो परिचित इंजमाम व इंतखाब ने मंदर मोड़ तिराहे पर मौजूद पुलिस पिकेट को सूचना दी।
पुलिसकर्मियों ने बैरियर लगाकर घेराबंदी तो हमलावर बाइक समेत गिर पड़े। लेकिन अगले ही पल उन्होंने बम से हमला कर दिया। इसमें छर्रे लगने से इंतखाब जख्मी हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। उधर दो बदमाश तो भाग निकले लेकिन उनके एक साथी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूरामुफ्ती एसओ उपेंद्र प्रताप सिंह ने पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर तीन अन्य युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। यह धूमनगंज के मुंडेरा के रहने वाले हैं जो पूर्व में भी आपराधिक वारदातें कर चुके हैं। उनसे पूछताछ जारी है।
आशा खबर / शिखा यादव 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news