Search
Close this search box.

पुलिस कमिश्नर ने बढ़ते गंगा के जलस्तर को देख अफसरों संग की बैठक

Share:

Seeing the increase in the water level of Ganga, administrative meeting

वाराणसी पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने शुक्रवार को गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि को देख अपने कैंप कार्यालय में अफसरों के साथ बैठक की।

बैठक में सीपी ने रामनगर पीएसी के कंपनी कमांडर, सहायक सेनानायक तथा 34वीं वाहिनी के सेनानायक के साथ संभावित बाढ़ और आगामी त्यौहारों को लेकर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने पीएसी के जवानों के व्यवस्थापन संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अफसरों को निर्देशित किया।

उन्होंने आगामी त्योहारों मोहर्रम, रक्षाबंधन, सावन के सोमवार पर सर्तकता बरतने के निर्देश दिये। उधर,गंगा में जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। शुक्रवार सुबह जलस्तर 61.6 मीटर दर्ज किया गया। गंगा में चेतावनी बिंदू 70.262 मीटर और खतरे का निशान 71.262 मीटर है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा में 10 मिमी0 प्रतिघंटा की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है। सुबह आठ बजे तक 13 मिमी0 बारिश भी हुई।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news