Search
Close this search box.

बारिश के मौसम में बनाए मसाला मिस्सी रोटी, अचार या चटनी से भी मिलेगा गजब टेस्ट

Share:

बारिश के मौसम में बनाए मसाला मिस्सी रोटी, अचार या चटनी से भी मिलेगा गजब टेस्ट

रोजाना रोटी-पराठा खाकर बोर हो गए हैं तो मसाला लंच या डिनर में मसाला मिस्सी रोटी बना सकते हैं। मिस्सी रोटी आप शादी या रेस्ट्रॉन्ट और ढाबों पर अक्सर खाते हैं। कभी-कभी घर पर भी इसे बनाकर देखें जायका चेंज होने के साथ चने की पौष्टिकता भी शरीर में पहुंचेगी। बारिश के मौसम में वैसे भी कुछ न कुछ गर्मागरम और मजेदार खाने का मन होता है। ऐसे में आप मिस्सी रोटी को लहसुन की चटनी, अचार या किसी भी सब्जी से खाएंगे तो मजा आ जाएगा।

Missi Roti Recipe In Hindi With Video - मिस्सी रोटी रेसिपी

सामग्री

बेसन, गेहूं का आटा, नमक, लाल मिर्च पाउडर, पिसा जीरा, बारीक कटी हरी मिर्च, हरा धनिया कटा हुआ, हल्दी, बारीक कटा प्याज (ऐच्छिक)

अगर इस तरह से तवे पर बनाओगे तंदूरी मिस्सी रोटी तो ढाबा भी भूल जाओगे

विधि

दोनों आटों को मिला लें। इसमें नमक, हल्दी, कटा धनिया, प्याज, हरी मिर्च, हल्दी मिला लें। अब आटे को अच्छी तरह गूंध लें। थोड़ी देर के लिए इसको ऐसा ही छोड़ दें। अब आटे की लोई बनाएं। हाथ को थोड़ा सा गीला या चिकना कर लें और इसे गोल घुमाएं। अब इससे रोटी बना लें। रोटी को गोल बेलें। इसी बीच गैस ऑन करके तवा गरम होने रख दें। अब रोटी को सेंक लें। इसे गर्मागर्म सर्व करें। ऊपर से घी लगाना न भूलें। आप अगर टिपिकल पंजाबी स्टाइल में बनाना चाहते हैं तो इसमें गेहूं का आटा न मिलाएं। मिस्सी रोटी आप तड़का दाल, पनीर की सब्जी, खोए मटर की सब्जी और यहां तक कि सिर्फ चटनी और अचार से भी खा सकते हैं। साथ में ढेर सारा सलाद खाना न भूलें।

Missi Roti Recipe in hindi - रेसिपी: मनपसंद सब्जी के साथ खाएं टेस्टी मिस्सी  रोटी

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news