जम्मू पठानकोट राजमार्ग पर स्थित चीची माता मंदिर के पास सुरक्षाबलों द्वारा आतंकी हमले को लेकर माक ड्रिल की गई। पुलिस की एसओजी सहित अन्य पैरा के जवानों द्वारा इस माक ड्रिल को अंजाम दिया गया। माक ड्रिल के दौरान सुरक्षाबलों ने जम्मू पठानकोट राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात को भी रोक दिया था। सुरक्षाबलों ने मंदिर के भीतर का इलाका और आसपास के जंगल का इलाका भी पूरी तरह से घेर रखा था।
सुरक्षाबलों ने पूरी मुस्तैदी के साथ इस माक ड्रिल को अंजाम दिया। डीएसपी एसओजी जीआर भारद्वाज ने बताया कि जम्मू पठानकोट राजमार्ग पर सांबा के पास यह प्रसिद्ध चीची माता का मंदिर है। श्री अमरनाथ यात्रा भी जारी है जिसके चलते यहां यात्री काफी संख्या में रुकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर यहां आतंकी हमला होता है तो किस तरह से सुरक्षाबल आपरेशन करेंगे इसी को लेकर यहां माकड्रिल की गई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को खुद भी यहां अलर्ट रहना होगा ताकि आपात स्थिति में बचाव किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल सांबा में लगातार सर्च आपरेशन भी चला रहे हैं। देश विरोधी तत्वों के मंसूबों को किसी भी हालत में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। गौरतलब है कि सांबा जिला के भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमांत क्षेत्र में ड्रोन देखे गए थे। ऐसे ही कुछ माह पूर्व एक पाक टनल डिटैक्ट की गई थी। जिसके बाद सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट हैं।
आशा खबर / शिखा यादव