बाईसाइकिल फॉर चेंज क्लब ने प्रसिद्ध साइकिल चालक गोविंदन उन्नी को सम्मानित किया। जो पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट है और स्वच्छ भारत मिशन का संदेश देते हुए साइकिल से कन्याकुमारी से कटरा तक की यात्रा के लिए 45 दिनों से निकले है।
गोविंदन उन्नी के सम्मान में बाईसाइकिल फॉर चेंज क्लब ने एक प्रभावशाली समारोह की आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ गुलदस्ता भेंट कर किया गया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए साइकिल फॉर चेंज क्लब के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि गोविंदन दुनिया भर में अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं और स्वच्छ भारत जैसे मिशन के प्रति आम जनमानस के बीच जागरूकता फैलाने का नेक कार्य करते हैं। ऐसे दयालु, सच्चे प्रेरक का सम्मान करना क्लब के लिए एक प्राथमिकता है। इस यात्रा का मकसद यही है कि हर नागरिक को अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक किया जाए।
वहीं वरिष्ठ साइकिल चालक मनिंदर सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों से हमें सीखने को मिलता है। साइकिल चालक गोविंदन ने इस सम्मान के लिए बाईसाइकिल फॉर चेंज क्लब के सदस्यों की सराहना की। इस कार्यक्रम में नरिंद्र सिंह, दीप शर्मा, राहुल, निखिल, अरुण सलोत्रा, प्रखर बसकोत्रा आदि मौजूद थे।
आशा खबर / शिखा यादव