Search
Close this search box.

गोंडा में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते बरौनी जंक्शन की 20 से अधिक ट्रेनें रद्द

Share:

किशनगंज में अवैध नर्सिंगहोम एवं पैथोलॉजी के जांच की मांग व कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।

पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण बिहार से गुजरने वाली 48 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जिसमें उत्तर बिहार के प्रमुख जंक्शन बरौनी से गुजरने वाली 25 से अधिक ट्रेन सात-आठ जून तक रद्द कर दिया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि बरौनी जंक्शन से खुलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस सात जून तक एवं लखनऊ से खुलने वाली 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस आठ जून तक तथा बरौनी से खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल आठ जून तक एवं ग्वालियर से खुलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल सात जून तक रद्द रहेगी। बरौनी से खुलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस तीन जून एवं जम्मूतवी से खुलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस पांच जून को रद्द रहेगी। इसके साथ ही 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस, 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेेस, 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस, 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस, 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस, 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर सुपरफास्ट क्लोन स्पेशल, 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट क्लोन स्पेशल, 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस, 09451 गांधीधाम-भागलपुर होलीडे स्पेशल, 09452 भागलपुर- गांधीधाम होलीडे स्पेशल, 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, 19602 न्यू जलपाईगुड़ी- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस, 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस, 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस आठ जून तक विभिन्न तिथियों को रद्द रहेगी।

इसी प्रकार 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12530 लखनऊ-पाटलीपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस, 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस, 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस, 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस, 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस, 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल आठ जून तक विभिन्न तिथियों को रद्द रहेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news