Search
Close this search box.

अमेरिका ने किया हाइपरसोनिक हथियार का सफल परीक्षण

Share:

अमेरिका ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, रूस और चीन में बढ़ी हलचल,  जानें खासियत | US successfully flight test raytheon hypersonic missile  eyeing on china russia weapon ...

अमेरिकी वायुसेना ने एयर लॉन्च रैपिड रिस्पांस वेपन हाइपरसोनिक का सफल परीक्षण किया है। अमेरिकी वायुसेना ने यह जानकारी सोमवार को जारी एक प्रेस रिलीज में दी। रिलीज के मुताबिक 14 मई को दक्षिणी कैलिफोर्निया तट पर एजीएम-183 ए एयर लॉन्च रैपिड रिस्पांस वेपन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।

अमेरिकी वायुसेना ने रिलीज में कहा है कि बी-52 बाम्बर के जरिए इस वेपन को छोड़ा गया। इसका परीक्षण सफल रहा। अमेरिकी वायुसेना के मुताबिक परीक्षण के दौरान मिसाइल ने हाइपरसोनिक हासिल की है। यह ध्वनि की गति से पांच गुना तेज रफ्तार से उड़ान भर सकता है।

अमेरिका के 419वें एफएलटीएस कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल माइकल जुंगक्विस्ट ने कहा कि हमारी अत्यधिक कुशल टीम ने एयर लॉन्च किए गए हाइपरसोनिक हथियार पर इतिहास रच दिया है। हम इस गेम चेंजिंग हथियार को जल्द योद्धा तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

अमेरिका, चीन और रूस उन शीर्ष देशों में हैं, जो हाइपरसोनिक हथियारों में अग्रणी हैं। इनकी गति और गतिशीलता के कारण उन्हें ट्रैक करना और इंटरसेप्ट करना मुश्किल हो जाता है। इससे पहले अमेरिका ने मार्च मध्य में एक हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news