Search
Close this search box.

फिल्म जुग जुग जियो के कॉपीराइट मामले में अगली सुनवाई 20 अगस्त को

Share:

फिल्म 'जुग जुग जियो' के कॉपीराइट मामले में 20 अगस्त को होगी अगली सुनवाई -  NEWSWING

कॉमर्शियल कोर्ट में शनिवार को धर्मा प्रोडक्शन पर फिल्म जुग जुग जियो की कहानी चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुआवजा दिलाने का आग्रह करने वाली विशाल सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी।

याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि वह स्वतंत्र रूप से स्क्रीन राइटर एसोसिएशन के पास जाएगा और उससे इस मामले की जांच करने को कहेगा, ताकि एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष आ सके। एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट से यह तय हो जाएगा कि जुग जुग जियो की कहानी को विशाल सिंह के कहानी से चोरी किया गया है या नहीं। याचिकाकर्ता की ओर से सौरभ अरुण ने पैरवी की।

उल्लेखनीय है कि यह फिल्म रिलीज हो गई। इस पर रोक लगाने से कॉमर्शियल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश मनोज चंद्र झा की अदालत ने 24 जून को इंकार कर दिया था। दरअसल, रांची के विशाल सिंह ने फिल्म निदेशक करण जौहर की फिल्म जुग-जुग जियो के निर्माण में कॉपी राइट एक्ट का उल्लंघन का आरोप लगाकर फिल्म पर रोक लगाने का केस रांची के कॉमर्शियल कोर्ट दायर किया था। धर्मा प्रोडक्शन कॉपी राइट एक्ट 1957 का उल्लंघन कर बिना उनकी सहमति के बन्नी रानी नामक कहानी की नकल कर मूवी बना ली है। याचिकाकर्ता ने 1.50 करोड़ रुपये का दावा किया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news