राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम जम्मू के सुंजवां में हुई मुठभेड़ के मामले में दक्षिण कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। इसी साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली से ठीक दो दिन पहले सुंजवां में हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए थे जबकि इस दौरान सीआईएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बुधवार को एनआईए की टीम पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की मदद से अनंतनाग और पुलवामा जिले में छापेमारी कर रही हैं। हालांकि उन्होंने अब तक की छापेमारी में किसी भी गिरफ्तारी या जब्ती आदि के बारे में जानकारी नहीं दी है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल