भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, जो मंगलवार को कमर की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिनी में नहीं खेल सके थे, के दूसरे एकदिवसीय मैच से भी बाहर होने की संभावना है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विराट को अभी कमर की चोट से उबरना बाकी है और इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाले दूसरे वनडे के लिए उनके फिट होने की संभावना नहीं है। मंगलवार को पहले वनडे मैच में विराट की जगह बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था।
पहले एकदिनी की बात करें तो इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय तेज गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिये और पूरी टीम 25.2 ओवरों में 110 रनों पर सिमट गई। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवरों में 3 मेडन के साथ 19 रन देकर 6 विकेट लिये, बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने तीन और प्रसिद्द कृष्णा ने 1 विकेट लिया। इंग्लैंड के शीर्ष छह में से चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। जवाब में, रोहित शर्मा (नाबाद 76) और शिखर धवन (नाबाद 31) की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत ने 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
आशा खबर / शिखा यादव