Search
Close this search box.

ऑटो दुर्घटना में एक महिला की मौत, चार जख्मी

Share:

शव के पास विलाप करते परिजन

जिले के अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर अमरपुर थाना क्षेत्र के दौना मोड़ के समीप मंगलवार को ऑटो दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी। जबकि इस घटना में ऑटो पर सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र के इंगलिश गांव के तारा देवी पति शंकर दास, फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के राता गांव के सरिता देवी पति पंकज कुमार, महेशी गांव के कारे मंडल व बरियारपुर रतनपुर गांव के विशुनदेव साह अमरपुर से ऑटो पर सवार होकर शाहकुंड की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान दौना मोड़ के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी। जिससे ऑटो पर सवार उक्त सभी व्यक्ति जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया। जहां रेफरल प्रभारी डा. सुनील कुमार चौधरी ने तारा देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं उक्त सभी जख्मी का इलाज डा. सुधा कुमारी व डा. गौरव कुमार के द्वारा किया गया। घटना के बाद ऑटो चालक मौके पर से भागने में सफल रहा। महिला की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

मौके पर मृतका के पति शंकर दास ने बताया कि मंगलवार की सुबह उनकी पत्नी शाहकुंड के समीप स्थित धन्नुमन्नु थान जा रही थी। लेकिन रास्ते में ऑटो पलटने से पत्नी की मौत हो गयी। मृतका को दो पुत्र मुकेश कुमार (12), रुपेश कुमार (08) एवं एक पुत्री क्रांति कुमारी है. पुत्री का विवाह हो चुका है. सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है। अमरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया है कि पुलिस ने मृतका की शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है। फिलवक्त परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

आशा खबर / शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news