।भारत नेपाल का प्रमुख सीमाई शहर रक्सौल मे भारत विकास परिषद शाखा ने अपने स्थापना दिवस पर थाना परिसर का हरित श्रृंगार कर मनाया। इस अवसर पर रक्सौल थानाध्यक्ष के साथ परिषद पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया।
परिषद के पर्यावरण संयोजक प्रशांत कुमार, सचिव नीतेश कुमार सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक विजय कुमार साह ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत विकास परिषद विभिन्न सेवा प्रकल्पों के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए सदैव अहम योगदान देता रहा है।परिषद शहर को स्वच्छ, सुन्दर व हरा-भरा बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है। परिषद ने रक्सौल रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे पार्क को हरा-भरा रखने का बीड़ा उठाया था।जिसे पूर्ण कर पार्क की सुन्दरता में गुणात्मक परिवर्तन लाया है।जो आज पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन चुका है।परिषद इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए थाना परिसर मे वृक्षारोपण कर यहाँ हरित श्रृंगार करने का बीड़ा उठाया है।
थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने परिषद को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिषद ने जो भी कार्यक्रम किया है,वह सराहनीय व अनुकरणीय है। श्री ठाकुर ने कहा कि आज सबके सामने पर्यावरण को संरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती है।
परिषद के सेवा संयोजक योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि हम केवल प्रकृति का दोहन कर रहे है जबकि उसे वापस कुछ नही कर रहे,जिससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़कर आम जिंदगी पर संकट गहरा रहा है।सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, जीतेन्द्र कुमार एवं प्रिया कुमारी ने भी वृक्षारोपण कर संयुक्त रूप से सभी लोगों से कम-से कम एक पौधा लगाने तथा उसके संरक्षण व संवर्धन की अपील की। मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
आशा खबर / शिखा यादव