Search
Close this search box.

संसद अध्यक्ष ने कहा- श्रीलंका में हैं राष्ट्रपति गोटबाया

Share:

president gotabaya rajapaksa is in the country, the speaker disclosed, know  about sri lanka crisis | Sri Lanka Crisis: देश में ही हैं राष्ट्रपति गोटबाया  राजपक्षे, स्पीकर ने किया खुलासा ...

श्रीलंका में संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने सोमवार को स्पष्ट किया कि गोटबाया राजपक्षे अभी भी देश में हैं।

दो दिन पहले इस तरह की खबरें आईं थीं कि राष्ट्रपति ने श्रीलंका छोड़ दिया है। शनिवार को अपने इस्तीफे की घोषणा करने वाले श्रीलंकाई राष्ट्रपति के बारे में कहा जाता है कि वह भाग गए थे और किसी तीसरे देश में थे। स्पीकर अभयवर्धने बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे अभी भी देश में हैं। मैंने (बीबीसी) इंटरव्यू में गलती की।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और श्रीलंका के राष्ट्रपति के ठिकाने के बारे में पूछे जाने पर, स्पीकर ने कहा कि वे दोनों अभी भी देश में हैं।

श्रीलंका में आर्थिक उथल-पुथल के कारण 2.2 करोड़ लोगों की आबादी वाला देश सात दशकों में सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। श्रीलंका में विदेशी मुद्रा की कमी है, जिससे देश ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं के जरूरी आयात के लिए भुगतान कर पाने में असमर्थ हो गया है। इन हालात के बीच जनता सड़कों पर है। शनिवार को राष्ट्रपति भवन में हजारों लोगों के धावा बोल कर अपने कब्जे में ले लिया।

श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने बताया कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे। अभयवर्धने ने शनिवार शाम को हुई सर्वदलीय नेताओं की बैठक के बाद राजपक्षे के इस्तीफे के लिए पत्र लिखा था, जिसके बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने इस फैसले के बारे में संसद अध्यक्ष को सूचित किया।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news