जुलाई माह में 41 जिलों में 60 से 99 प्रतिशत तक कम बारिश
आगरा को छोड़कर पूरे प्रदेश में सूखे की स्थिति आ गयी है। वाराणसी, फिरोजाबाद व देवरिया की स्थिति कुछ सामान्य है लेकिन कौशांबी, बांदा, हमीरपुर, गोंडा आदि जिलों की स्थितियां काफी भयावह हैं। जुलाई माह में अधिकांश जिलों में बहुत ही कम बारिश हुई है। प्रदेश के कुल 41 जिले पीले जोन में आ चुके हैं, जहां जुलाई माह में अब तक औसत वर्षा से 60 से 99 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है।
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जुलाई माह में सबसे कम बारिश कौशांबी जिले में हुई है, जहां औसत वर्षा से 97 प्रतिशत कम है। वहीं बांदा में 89 प्रतिशत, कानपुर देहात में 87 प्रतिशत, जालौन में 89 प्रतिशत, रायबरेली में 66 प्रतिशत, सुलतानपुर में 63 प्रतिशत, मऊ में 71 प्रतिशत, बलिया में 73 प्रतिशत, मैनपुरी व गौतमबुद्धनगर में 87 प्रतिशत, उन्नाव में 65 प्रतिशत, कुशीनगर में 72 प्रतिशत जुलाई माह के औसत वर्षा से कम बारिश हुई है।
वहीं आगरा में जुलाई माह के औसत वर्षा से 42 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है, जबकि वाराणसी में 11 प्रतिशत अधिक बारिश हुई। देवरिया में औसत वर्षा से 19 प्रतिशत कम वर्षा हुई, जबकि गाजीपुर में औसत वर्षा से 29 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 20 प्रतिशत से 59 प्रतिशत तक कम बारिश होने वाले जिलों में ललितपुर, झांसी, चित्रकुट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, मथुरा, एटा, खिरी, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर आदि जिले शामिल हैं।