Search
Close this search box.

पाकिस्तानी अखबारों सेः पंजाब उपचुनाव पर पीटीआई और एमएल नवाज के बीच नोकझोंक बनी सुर्खी

Share:

सऊदी अरब में जारी हज और पीएम शहबाज की यूएई व कतर के राष्ट्राध्यक्षों से बातचीत को भी महत्व

– रोजनामा दुनिया में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के विंबलडन के बाद रिटायरमेंट की खबर छपी

पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित होने वाले अधिकांश समाचारपत्रों ने पीटीआई और मुस्लिम लीग नवाज के बीच नोक-झोंक की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। अखबारों ने लिखा है कि पंजाब में होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियों में रस्साकशी तेज हो गई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि न्यूट्रल के साथ कोई लड़ाई नहीं है। कोई बैक डोर संपर्क नहीं चल रहा है। बात हुई तो एक ही बात रखी जाएगी कि साफ और स्वच्छ इलेक्शन कराए जाएं। अखबारों ने मुस्लिम लीग नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज का भी बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा कि करप्शन पर माफी नहीं मिलेगी। गालियां निकालने वाले के लिए इससे बुरी गाली क्या होगी कि वह 4 साल में अपने चार काम नहीं बता सकता है।

अखबारों ने सऊदी अरब के शहर मक्का से चंद किलोमीटर दूर स्थित अराफात की पहाड़ी में हज यात्रियों के जमा होने और हज खुत्बे (संबोधन) की खबर देते हुए बताया है कि इस मौके पर दुनियाभर से आए 10 लाख मुसलमानों ने हज अदा किया है। अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के जरिए यूएई के राष्ट्रपति और कतर के अमीर से टेलीफोन पर बात किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बताया है कि बातचीत में राजनीतिक व आर्थिक सहयोग और अधिक आगे बढ़ाने पर बल दिया गया है।

अखबारों ने स्टेट बैंक के पास विदेशी मुद्रा भंडार 10 अरब डॉलर से नीचे गिरने की खबरें दी हैं। अखबारों ने सरकारी खर्च कम करने के लिए निगरानी कमेटी स्थापित किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने पाकिस्तान में महंगाई की दर बढ़ने की खबर देते हुए बताया कि पेट्रोल-डीजल, आलू अंडे चीनी संहिता 30 वस्तुओं की कीमतों में इस हफ्ते वृद्धि हुई है।

अखबारों ने पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री फव्वाद चौधरी का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि राजनीतिक दलों के साथ-साथ संस्थान भी राजनीति कर रहे हैं। अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन, ईरान के दौरों से व्यापार और आर्थिक सहयोग मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

अखबारों ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री की चुनावी रैली के दौरान गोली मारकर हत्या किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अर्थव्यवस्था बिगड़े तो मुल्क टूट जाते हैं। उन्होंने पंजाब उपचुनाव में इमरान खान का साथ देने की जनता से अपील की है। यह सभी खबरें रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा दुनिया, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा जंग, रोजनामा एक्सप्रेस ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की है।

रोजनामा दुनिया ने खबर दी है, जिसमें बताया गया है कि टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने विंबलडन में आखिरी मैच खेलने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया की साइट इंस्टाग्राम पर मिर्जा ने एक जज़्बाती पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि खेल आपसे बहुत कुछ ले लेते हैं। दिमागी तौर पर, जिस्मानी तौर पर और जज़्बाती तौर पर जीत और हार घंटों की मेहनत और हारने के बाद बगैर नींद के कई रातें काटना बड़ा मुश्किल होता है। यह सब पाने के लिए बदले में आपको बहुत कुछ देना होता है जो आपको कोई और नौकरी नहीं दे सकती है। इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं।

रोजनामा नवाएवक्त ने एक खबर दी है, जिसमें बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में बुरहान वानी की हत्या के बाद से अब तक 1697 कश्मीरियों को मार गिराया गया है। अखबार ने बताया है कि गोलियों, पैलेट गन, आंसू और पावर गैस के गोलों के हमले से 29 हजार 892 कश्मीरी बुरी तरह से जख्मी हुए है और बहुत सारे अपंग भी हुए हैं। अखबार ने बताया कि दुनिया भर में रहने वाले कश्मीरी आज बुरहान वानी की छठी बरसी को विरोध दिवस के तौर पर मना रहे हैं।

आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news