Search
Close this search box.

महाराष्ट्र के कई जिलों में 11 जुलाई तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी

Share:

महाराष्ट्र, गोवा समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, अगले 5 दिन  होंगे भारी, IMD ने जारी किया अलर्ट - heavy rainfall warning in maharashtra  goa and other states imd issued

महाराष्ट्र के मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, ठाणे और पालघर सहित कई जिलों में 11 जुलाई तक मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। पुणे जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र में न जाने तथा लोगों को सिर्फ आवश्यक कार्य से घर से निकलने की अपील की है। भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने का भी आदेश दिया गया है।

पिछले 24 घंटों में पालघर में औसतन 64 मिमी और ठाणे जिले में 76.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। पिछले 24 घंटों में मुंबई के कोलाबा में 52.8 मिमी और सांताक्रूज में 49.7 मिमी बारिश हुई। कोंकण के सभी जिलों में रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। रायगढ़ और रत्नागिरी में कुछ नदियां खतरे के निशान के आस-पास बह रही हैं, जिससे तटीय इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थल पर जाने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-मध्य महाराष्ट्र के पुणे, नासिक, नंदुरबार और दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र के सातारा और कोल्हापुर जिलों के तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत मूसलाधार बारिश की संभावना है। साथ ही पुणे जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news