नोबेल पुरस्कार विजेता जाने-माने अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कुछ दिनों पहले ही वे विदेश से पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन स्थित अपने घर प्रतीची लौटे हैं।
सेन के घरवालों ने बताया कि विदेश से वापस लौटने के बाद से ही उनकी सेहत खराब रह रही थी। 89 वर्षीय सेन कोमोरबिडिटी से भी पीड़ित हैं। यानी उम्रजनित बीमारियां उन्हें अपनी चपेट में ले चुकी हैं इसलिए कोरोना संक्रमण चिंता बढ़ाने वाला है।
चिकित्सकों के परामर्श से फिलहाल वे घर पर क्वॉरेंटाइन हैं और उनकी चिकित्सा चल रही है। उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था, जो पॉजिटिव आया है। शनिवार को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भी उनके नमूने को भेज दिया गया है।
घरवालों ने बताया है कि फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और चिंता की बात नहीं है। हालांकि उम्रजनित बीमारियों से पीड़ित होने की वजह से सेन के घर वालों में चिंता जरूर है।
आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल