नशा तस्करों के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए फतेहाबाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई रामअवतार के नेतृत्व में गश्त के दौरान सरदूलगढ़ कैंची रतिया से पुराने बस अड्डे की तरफ जा रही थी तो नहर पुल के पास सामने से एक युवक आता दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा।
शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके पास से 40.30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए युवक की पहचान वकील चंद उर्फ विक्की निवासी वार्ड नं. 16, रतिया के रूप में हुई है। दूसरे मामले में सीआईए टोहाना पुलिस की टीम एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान जब न्यूकम फैक्ट्री, टोहाना के पास पहुंची तो उसी समय कन्हड़ी गांव की तरफ से पैदल आ रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर लोहाखेड़ा रोड की तरफ जाने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक प्लास्टिक कट्टे से 8 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ गिरफ्तार युवक ने अपना नाम सुभाष उर्फ कालू निवासी तामसपुरा बताया है।
आशा खबर / शिखा यादव