उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर सोमवार को कांग्रेस ने सरकार के सौ दिन के कामकाज पर एक विज्ञप्ति जारी की। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि 100 दिन में भाजपा सरकार असफल रही है, सरकार की नाकामी जगजाहिर है।
कांगेस ने कहा सौ दिन पूर्ण, आम जनता बेहाल है! सौ दिन पूर्ण रूप महिला असुरक्षित है! सौ दिन पूर्ण युवा बेरोज़गार है! रोजगार का कोई नया अवसर नही मिला । सौ दिन पूर्ण, अपराधी बेलगाम! अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना यूपी है। सौ दिन पूर्ण, किसान बदहाल है सौ दिन पूर्ण, स्वास्थ्य व्यवस्था ठप है। सौ दिन परियोजनाओं के नाम पर लूट जारी है। सिर्फ और सिर्फ सौ दिन दुष्प्रचार में बीता है। मुख्यमंत्री ने अगर कोई काम किया है तो वह है विपक्ष के नेताओं की प्रताड़ना। विपक्ष के नेताओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई असंवैधानिक एवं गैर-लोकतांत्रिक रूप से कार्यवाही हुआ है। लोकतंत्र की हत्यारी भाजपा का लक्ष्य सिर्फ विपक्ष को डराकर उसकी आवाज दबाना है।
चौबे ने कहा कि सौ दिन का हाल यह है की प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक बारिश होते ही लोग जल भराव से लोग त्रस्त है। यहां शहर के हर इलाके में बारिश में घंटों पानी भरा रहा रहता है । पिंक कॉरिडोर के रूप में विकसित दशाश्वमेध घाट पर घुटने भर पानी का जमाव हो जाता है। सवाल यह है कि जब पहली बारिश में ही जनता जल भराव और आकाशीय बिजली गिरने के संकट में जूझने को विवश हुई है तो मानसून की कई दिनों तक होने वाली बारिश में क्या होगा? । प्रधानमंत्री के क्षेत्र की सीवर व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त है । काशी के कई इलाकों में लोग गन्दा पानी पीने के लिए विवश है। कही कही तो पानी ही नही है। सिर्फ और सिर्फ झूठ की थाली को जनता के बीच परोसा जा रहा है। ये कार्यकाल जंगलराज पार्ट —2 के नाम से जाना जाएगा।
आशा खबर / शिखा यादव