Search
Close this search box.

खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए घर पर बनाये खुशबूदार गरम मसाला, जानिए बनाने का तरीका

Share:

garam masale sevan ke labh: Garam Masala, Health Benefits, Health Benefits,  Health Risk, Healthy Food Choice, Garam Masala Benefits, गरम मसाले के  फायदे, हेल्थ बेनिफिट्स, गरम मसाला के लाभ, गरम मसाले के

भारतीय किचन में गरम मसाला का बहुत अधिक महत्‍व है. इसका प्रयोग लगभग हर करी या सब्‍जी बनाने में किया जाता है. कई मसालों से तैयार यह मसाला खाने का स्‍वाद तो बढाता ही है, इसकी खुशबू भी भोजन को खास बनाती है. यह सेहत के लिए भी काफी गुणकारी है.

 

lifestyle facts about these indian spices - भारतीय मसालों से जुड़ी ये बातें  जानते हैं आप? - Navbharat Times Photogallery

भारतीय किचन में गरम मसाला का बहुत अधिक महत्‍व है. इसका प्रयोग लगभग हर करी या सब्‍जी बनाने में किया जाता है. कई मसालों से तैयार यह मसाला खाने का स्‍वाद तो बढाता ही है, इसकी खुशबू भी भोजन को खास बनाती है. यह सेहत के लिए भी काफी गुणकारी है.

 

औषधीय गुणों से भरपूर हैं ये मसाले जानिए आखिर कैसे खाने के अलावा शरीर के लिए  हैं फायदेमंद | Tahalka Express | Latest News, Breaking News, Hindi News,  Top News

पहले के जमाने में लोग घर पर ही इन मसालों को इकट्ठा करते थे और धो सुखाकर इसे तैयार करते थे . ग्रामीण इलाकों के कई घरों में आज भी सील बट्टे पर इन मसालों को पीसकर तैयार किया जाता है.

 

lifestyle facts about these indian spices - भारतीय मसालों से जुड़ी ये बातें  जानते हैं आप? - Navbharat Times Photogallery

लेकिन आप चाहें तो घर पर इस गरम मसाला (Homemade Masala) पाउडर बनाकर रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसे प्रयोग में ला सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि इसे आप घर पर कैसे बना सकते हैं।

गरम मसाला पाउडर (Homemade Masala) बनाने के लिए आपको चाहिए 25 ग्राम काली मिर्च, 25 ग्राम बड़ी इलायची, 20 ग्राम जीरा, 10 ग्राम जावित्री, 10 ग्राम लौंग, 10 ग्राम दालचीनी, 3-4 तेजपत्ता और 10 ग्राम जायफल।

 

क्या किचन की रानी जानती है इन 20 मसालों के English नाम? -  do-you-know-the-english-names-of-these-indian-spices - Nari Punjab Kesari

सबसे पहले जितने भी मसाले हैं उन्‍हें साफ कर लें जिससे कोई गंदगी ना रहे. अब एक पैन या कड़ाही गरम कर लें. इसमें जायफल और जावित्री को छोड़कर बाकी सभी सामग्री को डालें और भून लें. इन मसालों (Homemade Masala) को करीब 2-3 मिनट तक धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए भूनें. अब सभी मसालों को किसी प्लेट में निकालकर हल्का सा ठंडा होने के लिए रख दें.

Catalogue - J D Brothers Kandivali West , Mumbai - Justdial

अब इसमें जायफल और जावित्री को टुकड़े को भी मिला दें. सभी मसालों को मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें. अब इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में बंद कर रख दें.आपका गरम मसाला तैयार है. आप इसे 6 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Homemade Masala: खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए घर पर बनाये खुशबूदार गरम मसाला, जानिए बनाने का तरीका

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news