Search
Close this search box.

सांप और नेवले की लड़ाई मारी गई गुलिस्ता: घर में लड़ रहे थे दोनों, आनंद उठाते-उठाते पहुंच गई करीब और फिर…

Share:

सांप और नेवला आपस में लड़ाई करते-करते वहीं से कमरे में घुस आए। गुलिस्ता उर्फ छोटी नेवले और सांप की लड़ाई का आनंद उठाते उठाते उनके थोड़ा करीब पहुंच गई। जिस पर सांप ने नेवले से लड़ाई छोड़ उस पर हमला कर दिया।

यूपी के रामपुर के भोट थाना क्षेत्र नरखेड़ा गांव में शुक्रवार शाम करीब छह बजे सांप और नेवले की लड़ाई देख रही एक किशोरी पर अचानक सांप ने हमला कर दिया। परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान देर रात किशोरी की मौत हो गई।

थाना क्षेत्र के नरखेड़ा गांव निवासी मोहम्मद यासीन की (16) वर्षीय पुत्री गुलिस्ता उर्फ छोटी को सांप ने काट लिया, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। शुक्रवार की शाम करीब छह बजे मोहम्मद यासीन के घर में सांप और नेवला निकल आया। सांप और नेवला एक दूसरे से लड़ने लगे। इस दौरान उनकी पुत्री गुलिस्ता उर्फ छोटी और उनकी पत्नी घर पर अकेली थीं।
सांप और नेवला आपस में लड़ाई करते-करते वहीं से कमरे में घुस आए। गुलिस्ता उर्फ छोटी नेवले और सांप की लड़ाई का आनंद उठाते उठाते उनके थोड़ा करीब पहुंच गई। जिस पर सांप ने नेवले से लड़ाई छोड़ उस पर हमला कर दिया। सांप ने युवती को काट लिया, जिससे हड़कंप मच गया। सांप और नेवले की लड़ाई देख रहे लोगों ने आनन फानन में लाठियों के बल पर सांप को हटाने का प्रयास किया। मगर सांप युवती के लपेटा डाल कर बैठा रहा और काट कर कमरे में रखे संदूक ने नीचे घुस गया।
   
परिजन युवती को इलाज के लिए एक नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। परिवार में हुई अचानक मौत से कोहराम मच गया। जबकि यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। वहीं लोगों ने सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वा दिया। परिजनों ने शनिवार की दोपहर बाद युवती का दफन कर दिया।

सर्पदंश से किसान की मौत
बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में नगर के मोहल्ला विसारत नगर निवासी हरविंदर सिंह (32) को खेत में घास काटने के दौरान सांप ने काट लिया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों की मांग पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली क्षेत्र में नगर के मोहल्ला विसारत नगर निवासी गुरबाज सिंह पुत्र गुरबचन सिंह ने शनिवार की दोपहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी कि उसका भाई हरविंदर सिंह शनिवार की सुबह खेत में घास काट रहा था। इस दौरान सांप ने उसे काट लिया। वह उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने परिजनों की सहमति पर युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि परिजनों की सहमति के अनुसार शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु का असली कारण पता चल सकेगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news