श्रवण कुमार श्रमिक परिवार तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्रमिक परिवारों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए जल्द ही एक ट्रेन चलाई जाएगी। इसमें चिकित्सा सुविधा समेत सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
उप्र. श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि श्रवण कुमार श्रमिक परिवार तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्रमिक परिवारों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए जल्द ही एक ट्रेन चलाई जाएगी। इसमें चिकित्सा सुविधा समेत सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। वे बुधवार को बापू भवन में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि श्रवण कुमार यात्रा योजना में किराए की कार से यात्रा पर जाने वाले परिवार को 12000 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ सभी धर्मों के पात्र श्रमिकों और उसके परिवारों को मिलेगा। डा. एपीजे अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत डिग्री पाठ्यक्रम के लिए वितरित की जाने वाली हितलाभ की धनराशि 15000 के स्थान पर अब 25000 रुपये, डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए 10000 के स्थान पर 15000 तथा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के लिए 7000 के स्थान पर 10000 रुपये करने का निर्णय लिया गया है। इसे एक जुलाई से लागू किया जाएगा। उन्होंने सुषमा स्वराज महिला सशक्तीकरण श्रमिक महिला कल्याण योजना के तहत महिला श्रमिकों को सिलाई मशीनों का वितरित करने के भी निर्देश दिए।
बोर्ड बैठक में ये प्रस्ताव हुए पास
भराला ने बताया कि उप्र. श्रम कल्याण परिषद की 88वीं बोर्ड बैठक में श्रमिकों व कर्मचारियों के पुत्र, पुत्रियों के शिक्षण में सहायता के दृष्टिगत प्रथम चरण में मेरठ और कानपुर में पुस्तकालय का निर्माण कराने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। श्रमिक कल्याण भवन कानपुर में पूर्णकालिक सफाई सेवक नियुक्त करने, इस भवन के सुदृढ़ीकरण और विस्तार का प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया। अस्पताल, विवि, मेडिकल कॉलेज व वाणिज्यिक अधिष्ठानों में काम करने वाले श्रमिकों को भी परिषद की योजनाओं से जोड़ने को कहा गया।