नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में किरंदुल क्षेत्र के हिरोली स्थित सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों ने गुरुवार की सुबह साढ़े 9 बजे के करीब हमला किया है। जंगलों से छिपकर नक्सलियों ने कैम्प पर कई राउंड फायरिंग की है। नक्सलियों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। अभी तक पुलिस या नक्सली की तरफ से किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सीआरपीएफ कैम्प पर माओवादियों के हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि कैंप के आसपास गोलीबारी की गई है। होरोली क्षेत्र में लगातार नक्सली गतिविधियों को देखते हुए सीआरपीएफ कैम्प की स्थापना की गई है। यह इलाका नक्सलियों के मलांगिर एरिया का क्षेत्र माना जाता है जो बीजापुर की सीमा से लगा हुआ है। नक्सलियों की गंगालूर एरिया कमेटी और मलांगिर एरिया कमेटी दोनों ही यहां वारदात करते रहते हैं।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल